लखनऊ 09 जुलाई।कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार ने कल रात 10 बजे से 13 जुलाई सुबह पांच बजे तक पूर्ण लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया है।
राज्य के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने आज इसकी जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति की समीक्षा के बाद यह फैसला लिया गया है।इस दौरान सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के बाजार, हाट, गल्ला मंडी और कार्यालय बन्द रहेंगे। आवश्यक सेवाओं पर कोई रोक नहीं है।
उन्होने बताया कि लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में सभी कार्यालय, बाजार, व्यवसायिक प्रतिष्ठान इत्यादि सभी बंद रहेंगे। हालांकि इस दौरान स्वास्थ्य एवं चिकित्सकीय सेवाएं, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति पूर्व की तरह रहेगी।