Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / निर्वाचन आयोग ने तिरूवरूर विधानसभा सीट का उप चुनाव किया स्थगित

निर्वाचन आयोग ने तिरूवरूर विधानसभा सीट का उप चुनाव किया स्थगित

चेन्नई 07 जनवरी।निर्वाचन आयोग ने तमिलनाडु में तिरूवरूर विधानसभा सीट पर इस महीने की 28 तारीख को होने वाला उपचुनाव स्‍थगित कर दिया है।

आयोग ने राज्‍य में गज चक्रवात से प्रभावित क्षेत्रों में राहत और पुनर्वास कार्य चलाये जाने के मद्देनजर यह निर्णय लिया है। जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ इस महीने की पांच तारीख को हुई बैठक में राजनीतिक पार्टियों ने उपचुनाव को स्‍थगित करने की मांग की थी।

पिछले साल डीएमके प्रमुख एम करूणानिधि की मृत्‍यु के बाद तिरूवरूर विधानसभा सीट खाली हुई थी।