Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / देश में कोविड टीका लगवाने वालों की तादाद पहुंची लगभग 46 लाख

देश में कोविड टीका लगवाने वालों की तादाद पहुंची लगभग 46 लाख

नई दिल्ली 04 फरवरी।देश में कोवि‍ड टीका लगवाने वालों की संख्‍या 45 लाख 93 हजार से अधिक हो गई।

स्‍वास्‍थ्‍य सचिव राजेश भूषण ने यह जानकारी देते हुए बताया कि देश में निजी क्षेत्र के 1239 और सार्वजनिक क्षेत्र के 5912 स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों पर टीकाकरण किया जा रहा है।उन्होने बताया कि कोविड टीके लगवाने वाले 97 प्रतिशत लोग संतुष्‍ट हैं। यह परिणाम सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के फीडबैक प्‍लेटफार्म के जरिये टीके लगवाने वाले लोगों के पंजीकरण पर आधारित हैं।

उन्‍होंने कहा कि राज्‍य के स्‍वास्‍थ्‍य कार्यकर्ताओं के टीकाकरण में मध्‍यप्रदेश पहले स्‍थान पर है जहां 18 दिन में ही 73 प्रतिशत स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल कार्यकर्ताओं को टीके लगाये जा चुके हैं।उन्होने कहा कि इस समय इलाज करा रहे मरीजों की संख्‍या एक लाख 60 हजार से कम है,जबकि कोविड से स्‍वस्‍थ होने की दर 97.13 प्रतिशत हो गई है।

श्री भूषण ने कहा कि रोजाना संक्रमित हो रहे लोगों की संख्‍या भी निरंतर कम हो रही है और दैनिक मृत्‍यु के आंकड़े भी लगातार घट रहे हैं।