Friday , September 12 2025
Home / MainSlide / देश के 55 प्रतिशत स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड टीकाकरण की दी गई पहली खुराक

देश के 55 प्रतिशत स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड टीकाकरण की दी गई पहली खुराक

नई दिल्ली 12 फरवरी।स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा कि देश के 55 प्रतिशत से अधिक स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों को कोविड टीकाकरण की पहली खुराक दी जा चुकी है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने आज लोकसभा में बताया कि कोरोना के खिलाफ लडाई में अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं को इस महीने की दो तारीख से कोविड टीका देना शुरू कर दिया गया है। उन्‍होंने बताया कि स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों तथा अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं को टीका देने के बाद अन्‍य श्रेणियों के लोगों को कोविड टीका लगाने पर राष्‍ट्रीय विशेषज्ञ दल फैसला लेगा।

डॉ.हर्षवर्धन ने बताया कि कोविड के दो टीके 28 दिनों के अन्‍तराल पर लगाये जाते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने बताया कि कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के संचालन के लिए राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों को 480 करोड रुपये की धनराशि आवंटित की गई है।