Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं 15 फरवरी से होंगी शुरू

छत्तीसगढ़ में 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं 15 फरवरी से होंगी शुरू

रायपुर 13 फरवरी।छत्तीसगढ़ में 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं  15 फरवरी से शुरू करने का आदेश जारी हो गया है।

राज्य मंत्रिपरिषद द्वारा आज इस बारे में लिए गए निर्णय के बाद स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस बारे में आदेश जारी कर दिया है।आदेश के अनुसार राज्य के सभी स्कूलों कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं की कक्षाएं 15 फरवरी से प्रारंभ करने की अनुमति इस शर्त पर प्रदान की जाती है कि केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 संक्रमण से बचाव के संबंध में समय-समय पर जारी किए गए सभी निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन किया जाए।

आदेश के अनुसार यदि किसी विद्यार्थी को सर्दी, जुकाम, बुखार अथवा कोरोना के अन्य लक्षण दिखाई दे तो ऐसे विद्यार्थी को कक्षा में बैठने नहीं दिया जाए और तत्काल कोरोना की जांच कराने की सलाह दी जाए।