नई दिल्ली 16 अक्टूबर।रेलवे ने करमाली और मुंबई के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस रेलगाड़ी में विषाक्त भोजन परोसे जाने की घटना की जांच का आदेश दे दिया है।
इस मामले में रेलगाड़ी में केटरिंग सेवा देने वाले ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। रेल मंत्रालय ने कहा है कि दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
तेजस एक्सप्रेस में परोसे गए सुबह के नाश्ते को खाने के बाद कुछ यात्रियों ने उल्टी और चक्कर आने की शिकायत सुपरवाइजर से की थी जिसके बाद रेलगाड़ी को बीच रास्ते में चिपलुन में रोका गया जहां डाक्टरों ने यात्रियों का उपचार किया।यात्रियों को एम्बुलेंस से स्थानीय अस्पताल में पहुंचाया गया।