रायपुर 07 अप्रैल।छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू कल 08 अप्रैल को अपरान्ह 3 से 4 बजे तक आम नागरिकों के साथ फेसबुक पेज पर सीधा संवाद करेंगे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी के फेसबुक पेज www.facebook.com/ CEOChhattisgarh पर लाइव मौजूद रहकर वे मतदाताओं के निर्वाचन संबंधी जिज्ञासाओं का समाधान करेंगे। वहीं वे मतदाताओं द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब भी देंगे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री साहू लोकसभा निर्वाचन की गतिविधियों और निर्वाचन आयोग द्वारा किए जा रहे नए प्रयोगों की भी जानकारी देंगे। इस दौरान आम नागरिकों को सजग रहते हुए आचार संहिता उल्लंघन की सीधे शिकायत करने हेतु प्रयोग में लाए जाने वाले मोबाइल एप्लिकेशन सी-विजिल की भी जानकारी देंगे। वे सोमवार 8 अप्रैल को अपरान्ह 3 बजे से चार बजे तक सीईओ कार्यालय के फेसबुक पेज पर लाइव मौजूद रहेंगे। प्रदेश के नागरिक उक्त अवधि के पूर्व भी अपनी जिज्ञासा और सवाल फेसबुक पेज @ceochhattisgarh पर दर्ज कर सकते हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India