रायपुर, 13 मार्च।छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में स्वर्गीय बलिराम कश्यप मेडिकल कॉलेज के नाम बदलने को लेकर मुख्य विपक्षी दल भाजपा के तीखे हमले के कई घंटों के बाद सरकार की ओर से बस्तर के कलेक्टर ने नाम नही बदलने की सफाई दी है।
इस आशय की स्थानीय मीडिया में आई खबरों और उस पर पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह समेत भाजपा के वरिष्ठ नेताओं द्वारा भूपेश सरकार पर हमले के कई घंटे सरकार की ओर चुप्पी रही,इसके बाद यहां बस्तर के कलेक्टर रजत बंसल की ओर से जारी बयान में मेडिकल कॉलेज के नाम में किसी प्रकार की फेरबदल करने से इंकार किय़ा गया है।
कलेक्टर के जारी बयान में कहा गया हैं कि जगदलपुर के डिमरापाल स्थित मेडिकल कॉलेज के साथ संचालित अस्पताल का नामकरण स्वर्गीय महेंद्र कर्मा के नाम पर किया गया है, जबकि मेडिकल कॉलेज स्वर्गीय बलिराम कश्यप के नाम पर ही रहेगा।मेडिकल कॉलेज के नाम से स्वर्गीय बलिराम कश्यप का नाम हटाकर स्वर्गीय महेंद्र कर्मा के नाम पर करने की भ्रामक खबरें प्रसारित की जा रही हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India