Friday , April 26 2024
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में हो रही हैं बढ़ोत्तरी

छत्तीसगढ़ में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में हो रही हैं बढ़ोत्तरी

रायपुर 14 मार्च।छत्तीसगढ़ में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में इजाफा जारी है।राजधानी  रायपुर एवं पड़ोसी जिले दुर्ग में नए मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है।राज्य में कल देर शाम तक 543 नए मरीज मिले है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर में कल सर्वाधिक 206 नए संक्रमित मरीज मिले है जबकि दुर्ग में 140 तथा राजनांदगांव एवं बिलासपुर में 30-30 नए मरीज मिले है।इस वर्ष एक दिन में 543 मरीज पहली बार मिले है जबकि राजधानी में भी इस वर्ष पहली बार एक दिन में 206 नए संक्रमित मरीज मिले है।इसके साथ ही राज्य में 337 कोरोना मरीज स्वस्थ होने के कारण डिस्चार्ज किए गए।पिछले 24 घंटे में छह मरीजों की मौत भी हो गई।

राज्य में इस समय सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 3770 तक पहुंच गई है।राजधानी एवं दुर्ग दोनो जगह जिला प्रशासन लोगो को मास्क पहनने समेत सभी आवश्यक सावधानियां बरतने की लगातार हिदायत दे रहा है,और मास्क नही पहने पाए जाने पर जुर्माने भी किए जा रहे है।इसके बाद भी लोग लापरवाही बरत रहे है,और मामले बढ़ रहे है।