Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / वायु सेना के लिए परिवहन विमानों की खरीद की मंजूरी

वायु सेना के लिए परिवहन विमानों की खरीद की मंजूरी

नई दिल्ली 08 सितम्बर।मंत्रिमंडल ने भारतीय वायु सेना के लिए 56, सी-295  एम.डब्‍ल्‍यू. परिवहन विमानों की खरीद की मंजूरी दे दी है।

मंत्रिमंडल की सुरक्षा समिति ने मैसर्स एयरबेस डिफेंस और स्‍पेस एस. ए. स्‍पेन से इन्‍हें खरीदने की स्‍वीकृति दी है। सी-295 एम. डब्‍ल्‍यू. परिवहन विमान पांच से दस टन वजन लाने ले जाने में सक्षम है। आधुनिक टेक्‍नोलॉजी वाला यह विमान भारतीय वायु सेना के पुराने एवरो विमान का स्‍थान लेगा। इस विमान में तुरंत कार्रवाई और सैनिकों तथा कार्गो की पैराड्रॉपिंग के लिए एक रियर रैम्‍प द्वार है।

अनुबंध पर हस्‍ताक्षर करने के 48 महीने के अंदर स्‍पेन से 16 विमान प्राप्‍त होंगे। टाटा कंसोर्टियम अनुबंध के बाद दस साल के अंदर ऐसे 40 विमानों का विनिर्माण करेगी। यह ऐसी पहली परियोजना है जिसमें भारत की एक निजी कम्‍पनी सैन्‍य विमान का विनिर्माण करेगी।