Saturday , September 21 2024
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में मिले अब तक के सर्वाधिक 5818 नए संक्रमित मरीज

छत्तीसगढ़ में मिले अब तक के सर्वाधिक 5818 नए संक्रमित मरीज

रायपुर 03 अप्रैल।छत्तीसगढ़ में पहली बार पिछले 24 घंटे में रिकार्ड 5818 नए संक्रमित मरीज मिले हैं।इस दौरान 31 संक्रमितों की मौत हो गई।इस दौरान रिकार्ड दो लाख 92 हजार से अधिक लोगो को वैक्सीन भी लगाई गई।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अऩुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में 5818 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं उनमें सर्वाधिक 2287 रायपुर के हैं।इसमें दुर्ग के 857,राजनांदगांव के 341,बिलासपुर के 342,महासमुन्द के 303,कोरबा के 221,धमतरी के 161,जांजगीर के 110,गरियाबन्द के 101,जशपुर के 117 मरीज शामिल है।नए संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले में रायपुर लगातार पहले स्थान पर बना हुआ हैं।

इस दौरान 31 संक्रमित मरीजों की मौत भी हो गई।सर्वाधिक 10 मौते दुर्ग में तथा नौ मौते रायपुर में हुई है।इसके अलावा महासमुन्द में तीन,जशपुर में दो,बालोद,धमतरी,गरियाबंद,बिलासपुर,जांजगीर,सरगुजा एवं अन्य राज्य के एक व्यक्ति की मौत हुई है।   इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की तादाद बढ़कर 4283 हो गई है।

राज्य में इस दौरान अस्पतालों एवं होमआईसोलेशन से 1172 लोगो को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया।राज्य में इस समय कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 36312 हो गई है।राज्य में इसके साथ ही टीकाकरण में भी तेजी आई है।आज दो लाख 92 हजार 224 लोगो को वैक्सीन लगाई गई।