Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / शाह एवं भूपेश ने बीजापुर हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

शाह एवं भूपेश ने बीजापुर हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

जगदलपुर 05 अप्रैल।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां पुलिस लाईन में बीजापुर नक्सली घटना में शहीद हुए जवानों को नम आंखो से श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर गृह मंत्रालय के वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार के.विजय कुमार, केन्द्रीय गृह सचिव ए.के. भल्ला, छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक डी.एम.अवस्थी, सीआरपीएफ के डायरेक्टर जनरल कुलदीप सिंह, डायरेक्टर आईबी अरविंद कुमार, छत्तीसगढ़ के विशेष पुलिस महानिदेशक नक्सल ऑपरेशन अशोक जुनेजा, उपस्थित थे।

शहीदों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा गया।इसके बाद उऩके पार्थिव शऱीर को उनके गृह नगर को रवाना किया गया।इस मौके पर राजनीतिक दलों के प्रमुख लोग भी मौजूद थे।दो दिन पूर्व शनिवार को बीजापुर में हुई इस घटना में 22 जवान शहीद हो गए जबकि एक जवान लापता है। इस घटना में 31 जवान घायल हो गए,जिनका रायपुर एवं बीजापुर में इलाज चल रहा है।