श्रीनगर 09 अप्रैल।जम्मू-कश्मीर में दो अलग अलग मुठभेडों में सात आतंकवादी मारे गए।
जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बताया कि..इनमें आतंकी संगठन अंसार गज़वात-उल-हिंद का सरगना इम्तियाज शाह शामिल है।दो अलग-अलग एनकाउंटर चल रहे थे। पहला तो शोपिया टाउन में था, जो पिछले लगभग चौबीस घंटे से ऑन था, वो भी खत्म हुआ है। पांच आतंकी थे जो किसी के घर में छुपे हुए थे। ऑपरेशन के दौरान घर को छोड़कर करके मस्जिद में घुस गए थे। फोर्सिस ने पुलिस ने मिलकर बड़े एहतियात से ऑपरेशन कनेक्ट किया है और पांच के पांच टेरेरिस्ट मारे गए हैं और इसके अलावा जो दूसरा ऑपरेशन आज ही अर्ली मॉर्निंग शुरू हुआ था वो तराल अवंतीपुरा में हुआ था उसमें भी दो टेरेरिस्ट मारे गए हैं। ये दोनो टेरेरिस्ट ग्रुप एक ही टेरेरिस्ट के एक ही ग्रुप के हैं। इनकी इसमें से आठ एके रायफल और दो पिस्टल पकड़े गए हैं..।
उन्होने बताया कि पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में आज सवेरे हुई दूसरी मुठभेड में अंसार गज़वात-उल-हिंद के सरगना सहित दो आतंकवादियों को मार गिराया गया। ताजा समाचार मिलने तक दोनों मुठभेड स्थलों पर तलाश अभियान जारी है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India