Monday , October 20 2025

भूपेश ने डा.अम्बेडकर को आज उनकी जयंती पर दी श्रद्धांजलि

रायपुर, 14 अप्रैल।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संविधान निर्माता भारत रत्न डा.भीमराव अम्बेडकर को आज उनकी 130 वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

कोविड-19 के बचाव और रोकथाम के लिए लागू लाकडाउन के कारण श्री बघेल ने अपने निवास कार्यालय कक्ष में संविधान निर्माता बाबा साहब डा.अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके साथ ही उन्होंने भारत के संविधान निर्माण और समता मूलक समाज के निर्माण, समाज के कमजोर वर्गों और महिला सशक्तिकरण में उनके योगदान को याद किया।

उन्होंने बाबा साहब द्वारा कमजोर तबकों की शिक्षा, स्वावलंबन और सम्मान की स्थापना के लिए किए गए प्रयासों को और अधिक विस्तार देने का संकल्प दोहराया।उन्होने कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को देखते हुए सभी से लाकडाउन का पालन करने और घर पर बाबा साहब का जन्मदिन मनाने की अपील की है।