रायपुर 16 अप्रैल।छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 14912 नए संक्रमित मरीज मिले हैं,वहीं 138 संक्रमितों की मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अऩुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में 14912 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं उनमें सर्वाधिक 3813 रायपुर के हैं।इसमें दुर्ग के 1995,राजनांदगांव के 1069,बिलासपुर के 1189,बलौदा बाजार के 733,बेमेतरा के 374,महासमुन्द के 344,कोरबा के 730,कबीरधाम के 380,धमतरी के 302,सरगुजा के 371,जांजगीर के 570,रायगढ़ के 545,जशपुर के 280,गरियाबन्द के 467,कांकेर के 140,सूरजपुर के 293,मुंगेली के 364,कोरिया के 277 एवं बस्तर के 134 मरीज शामिल है।नए संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले में रायपुर लगातार पहले स्थान पर बना हुआ हैं।
इस दौरान 138 संक्रमित मरीजों की मौत भी हो गई।सर्वाधिक 61 मौते रायपुर में,धमतरी एवं जांजगीर में 11-11,दुर्ग में आठ मौते हुई है।रायगढ़ में सात,बालोद में पांच,कोन्डागांव में चार,कबीरधाम.सूरजपुर एवं कांकेर में तीन-तीन,राजनांदगांव.बलौदा बाजार.महासमुंद.बिलासपुर.मुंगेली.जशपुर एवं अन्य राज्य के दो-दो तथा बेमेतरा.कोरिया के एक-एक मरीज है।राज्य में इसके साथ ही कोरोना से होने वाली मौते बढ़कर 5580 हो गई है।