Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / रेमडेसिविर इंजेक्शन का उत्पादन बढ़ाने के लिए हरसंभव कदम- गौड़ा

रेमडेसिविर इंजेक्शन का उत्पादन बढ़ाने के लिए हरसंभव कदम- गौड़ा

नई दिल्ली 16 अप्रैल।केंद्रीय रसायनिक और उर्वरक मंत्री सदानंद गौड़ा ने कहा कि सरकार रेमडेसिविर इंजेक्‍शन का उत्पादन बढ़ानेके लिए हरसंभव कदम उठा रही है।

श्री गौड़ा ने आज रेमडेसिविर की उपलब्धता से संबंधित मुद्दों पर केंद्रीय रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख मंडाविया, औषध सचिव, अध्यक्षराष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण और ड्रग्स कंट्रोलर जनरल के साथ बैठक की।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रेमडेसिविर का उत्पादन 28 लाख खुराक प्रति माह से बढ़कर 41लाख प्रति माह हो गया है।

उन्होंने बताया कि पिछले पांच दिनों के दौरान छह लाख 69 हजार खुराक विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई गई है।उन्होंने कहा कि सरकार के हस्तक्षेप पर,रेमेडेसिविर के निर्माताओं ने स्वेच्छा से इसका अधिकतम खुदरा मूल्य पांच हजार 400 रुपये से घटाकर तीन हजार 500 रुपये से भी कम कर दिया है।