रायपुर 19 अप्रैल।भारतीय जनता पार्टी की छत्तीसगढ़ इकाई ने आरोप लगाया है कि राज्य की भूपेश सरकार की कोरोना सहित हर मसले पर केन्द्र पर दोषारोपण करने की आदत बन गई है।
वरिष्ठ भाजपा विधायक नारायण चंदेल एवं सौरभ सिंह ने आज यहां जारी बयान में कहा कि प्रदेश में नक्सली वारदाते हो या फिर कोरोना संक्रमण के भयावह दौर में लोगो की लगातार हो रही मौते,केंद्र सरकार पर ज़िम्मेदारी थोपने में भूपेश सरकार लगी रहती है।उन्होने सवाल किया कि अगर केंद्र सरकार ही हर बात के लिए ज़िम्मेदार है तो फिर यह राज्य सरकार किसलिए है ? अस्पतालों के विकास की ज़िम्मेदारी राज्य सरकार की है या नहीं है ?
उन्होने कहा कि राज्य सरकार को बताना चाहिए कि लॉकडाउन के कारण जिन लोगों की आजीविका पर एकदम प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है और जो खाने के लिए दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं, उनके लिए उसने अभी तक क्या किया ? कोरोना सेस के नाम पर वसूले गए करोड़ों रुपए प्रदेश सरकार कोरोना के ख़िलाफ़ जारी ज़ंग में क्यों नहीं ख़र्च कर रही है ?