Monday , January 12 2026

छत्तीसगढ़ में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगेंगी मुफ्त

रायपुर 21 अप्रैल।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को निशुल्क कोरोना वैक्सीन लगाए जाने की घोषणा की है।

श्री बघेल ने आज यहां इसकी घोषणा करते हुए कहा कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के कोरोना के टीकाकरण का भुगतान राज्य सरकार करेगी।उन्होने कहा कि अपने नागरिकों की जीवन रक्षा के लिए हम हरसंभव कदम उठाएंगे।उन्होने केंद्र सरकार से भी अनुरोध किया है कि छत्तीसगढ़ में पर्याप्त संख्या में वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करें।

उन्होने कोविड टीकाकरण के लिए पात्र सभी हितग्राहियों से अपील भी की है कि जिन्होंने  अब तक टीकाकरण नहीं कराया है तो ज़रूर करा लें, जिससे वे संक्रमण से होने वाली गम्भीर बीमारी से बच सकें।