Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / सीबीआई ने ओडिशा रेल दुर्घटना की जांच का मामला किया दर्ज

सीबीआई ने ओडिशा रेल दुर्घटना की जांच का मामला किया दर्ज

नई दिल्ली 06 जून।केन्‍द्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो(सीबीआई) ने ओडिशा रेल दुर्घटना की जांच का मामला दर्ज किया है।

    जांच एजेंसी ने इस दुर्घटना से संबंधित कटक में राजकीय रेलवे पुलिस में पहले से दर्ज मामले को भी अपने हाथ में ले लिया है। सीबीआई के 10 सदस्यीय दल ने आज दुर्घटनास्थल का दौरा किया। इस दल ने केंद्रीय फोरेंसिक अधिकारियों के साथ बाहानगा रेलवे स्टेशन पर सिग्नल कक्ष, लूप लाइन और मुख्य लाइन का निरीक्षण किया।

   ज्ञातव्य हैं कि पिछले शुक्रवार को दो यात्री रेलगाडी और एक मालगाडी की टक्‍कर में 288 लोगों की मृत्‍यु हो गई थी।