 रायपुर 23 अप्रैल।छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता कल कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में भूपेश सरकार की विफलता के विरोध में धरना देंगे।
रायपुर 23 अप्रैल।छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता कल कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में भूपेश सरकार की विफलता के विरोध में धरना देंगे।
भाजपा प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता कल शनिवार को दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक अपने अपने निवास के बाहर असंवेदनशील और कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में लापरवाह व विफल प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगा और इसके जरिए भूपेश सरकार को जगाने का प्रयास करेगा।
प्रवक्ता ने बताया कि भाजपा के प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन में भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह के निवास पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह, राज्यसभा सांसद रामविचार नेता एवं पूर्व मंत्री राजेश मूणत धरने पर बैठेंगे।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय अपने निवास बगीचा जशपुर में धरने पर बैठेंगे वहीं पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर रायपुर निवास में ,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल अपने शैलेन्द्र नगर स्थित निवास पर, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल अपने निवास पर धरना देंगे।नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक अपने परासदा स्थिति निवास में धरना में शामिल होंगे।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					