फुझोऊ 15 नवम्बर।सायना नेहवाल चीन ओपन बैडमिंटन में अपना पहला मैच जीतकर महिला सिंगल्स के प्री-र्क्वाटर फाइनल में पहुंच गई हैं।
साइना ने अमरीका की झांग बीएवेन को हरा दिया।इस जीत से साइना के अगले महीने होने वाले दुबई सुपर सीरिज फाइनल्स में पहु्ंचने की उम्मीद बढ़ गई है।इस समय वह दुबई रैंकिंग में 11वें स्थान पर हैं और क्वालीफाइ करने के लिए उन्हें पहले 10 में आना होगा।
लेकिन, पुरूष डबल्स में भारत के सात्विक साई राज रनकी रेड्डी और चिराग शेट्टी पहले राउंड में हार गये।
विश्व की दूसरे नम्बर की खिलाड़ी और रियो ओलिम्पिक्स में रजत पदक विजेता पी वी सिंधु का आज जापान की सायाका सातो से मुकाबला होगा।हाल में राष्ट्रीय चैम्पियन बने एच0 एस0 प्रणॉय भी आज पहला मैच खेलेंगे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India