Saturday , September 21 2024
Home / MainSlide / उइके एवं बघेल ने हनुमान जयंती पर प्रदेशवासियों को दी बधाई

उइके एवं बघेल ने हनुमान जयंती पर प्रदेशवासियों को दी बधाई

(फाइल फोटो)

रायपुर 26 अप्रैल।छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उईके एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने  हनुमान जयंती के अवसर पर देश वासियों को बधाई दी है।

सुश्री उइके ने आज यहां जारी संदेश में कहा कि पवनपुत्र का जीवन भक्ति और शक्ति का प्रतीक है जो हर संकट का सामना करने और उससे पार पाने की प्रेरणा देता है। भारतीय परंपरा में श्री हनुमान बल, बुद्धि, विद्या और भगवान राम के प्रति अनन्य भक्ति के प्रतीक हैं जिन्होंने आस्था भाव से हर दुरूह चुनौती पर सहज ही सफलतापूर्वक विजय प्राप्त की। पवनपुत्र हनुमान अपने भक्तों को अष्ट सिद्धि और नव निधि प्रदान करते हैं। बजरंगबली अपने भक्तो को आठ प्रकार की सिद्धयां तथा नौ प्रकार की निधियां प्रदान करते हैं।

श्री बघेल ने अलग जारी संदेश में आम जनता की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है। उन्होंने कहा कि संकटमोचन हनुमान जी सभी विपत्तियों को हर कर कल्याण करने वाले हैं। पवनपुत्र का जीवन हमें बुराइयों के खिलाफ लड़ने की प्रेरणा देता है।