नई दिल्ली 29 अप्रैल।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में कोविड की स्थिति से निपटने के लिए सेना की तैयारियों और पहलों की आज समीक्षा की।
श्री मोदी और सेनाध्यक्ष एम.एम.नरवणे ने कोविड प्रबंधन में मदद के लिए सेना की विभिन्न पहलों और उपायों पर विचार-विमर्श किया।सेना प्रमुख नरवणे ने प्रधानमंत्री को बताया कि सेना ने अपने चिकित्सा कर्मचारियों को राज्य सरकारों की सेवा में तैनात किया है।उन्होंने कहा कि सेना देश के विभिन्न भागों में अस्थायी अस्पताल बना रही है।
सेनाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री को बताया कि सेना अपने अस्पतालों को नागरिकों के लिए भी खोल रही है।उन्होंने कहा कि सेना उन स्थानों पर आयातित ऑक्सीजन टैंकरों और वाहनों के लिए जनशक्ति के साथ मदद कर रही है जहां उनके प्रबंधन के लिए विशेष कौशल की आवश्यकता है।