नई दिल्ली 20 अक्टूबर।प्रवर्तन निदेशालय ने रेलवे के होटलों के आवंटन मामले में धन शोधन की जांच के संबंध में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके पुत्र तेजस्वी यादव को फिर से सम्मन भेजा है।
निदेशालय के सूत्रों ने बताया कि तेजस्वी को मंगलवार को तलब किया गया है,जबकि राबड़ी देवी को शुक्रवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। तेजस्वी से एक बार लंबी पूछताछ हो चुकी है, जबकि राबड़ी देवी को चार बार सम्मन भेजा गया जो उससे बचती रहीं।
प्रवर्तन निदेशालय धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के परिजनों और अन्य लोगों के खिलाफ जांच कर रहा है।