Thursday , January 23 2025
Home / MainSlide / केन्द्र ने राज्यों को महत्वपूर्ण एंटीवायरल दवा रेमडेसिविर की आपूर्ति बढ़ाई

केन्द्र ने राज्यों को महत्वपूर्ण एंटीवायरल दवा रेमडेसिविर की आपूर्ति बढ़ाई

नई दिल्ली 30 अप्रैल। केन्‍द्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री डी.वी. सदानन्‍द गौड़ा ने  कहा हैं कि केन्‍द्र ने राज्‍यों को महत्‍वपूर्ण एंटीवायरल दवा रेमडेसिविर की आपूर्ति बढ़ा दी है।

श्री गौड़ा ने आज यहां बताया कि रेमडेसिविर के उत्‍पादन में तेजी होने से इसकी बढ़ी हुई उपलब्‍धता की समीक्षा के बाद आवंटन योजना संशोधित की गई है। उन्‍होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण दवा की आपूर्ति बढ़ने से अधिक संकल्‍प के साथ महामारी से निपटने में मदद मिलेगी। संशोधित आपूर्ति योजना के अंतर्गत दो मई तक दिल्‍ली के लिये आपूर्ति  72 हजार शीशियों से बढ़ाकर 81 हजार 3 सौ शीशी कर दी गई है, जबकि महाराष्‍ट्र के लिए इसकी आपूर्ति 4 लाख 35 हजार से बढ़ाकर 4 लाख 73 हजार 5 सौ शीशी कर दी गई है।

इस बीच गृह मंत्रालय ने राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों को रेमडेसिविर की आपूर्तिै सुनिश्चित करने के लिए परामर्श जारी किया है। सरकार ने देश में रेमडेसिविर की उपलब्‍धता बढ़ाने के लिए इसके निर्यात पर भी रोक लगा दी है।