Sunday , December 10 2023
Home / MainSlide / नोटबंदी एवं जीएसटी से भाजपा की संभावनाओं पर कोई असर नही- नड्डा

नोटबंदी एवं जीएसटी से भाजपा की संभावनाओं पर कोई असर नही- नड्डा

शिमला 28 अक्टूबर।केन्द्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जगत प्रकाश नड्डा ने कहा है कि नोटबंदी तथा वस्तु और सेवा कर लागू करने का हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी की चुनाव संभावनाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

श्री नड्डा ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्य विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित न करना उनकी पार्टी की रणनीति का हिस्सा है।

उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और कई केन्द्रीय मंत्री और अन्य नेता राज्य में चुनाव प्रचार करेंगे।