Saturday , January 31 2026

स्वराज्य दास बने जनसम्पर्क विभाग के पदेन संयुक्त सचिव

रायपुर 04 अगस्त।छत्तीसगढ़ सरकार ने श्री स्वराज्य कुमार दास को जनसम्पर्क विभाग का पदेन संयुक्त सचिव घोषित किया है।

सामान्य प्रशासन विभाग ने इस आशय का आदेश कल 03 अगस्त को जारी किया था। आदेश के परिपालन में श्री दास ने मंत्रालय में अपना पदभार ग्रहण कर लिया है।

श्री दास जनसम्पर्क संचालनालय में अपर संचालक(समाचार) है।