 रायपुर 03 फरवरी।आरटीआई कार्यकर्ता और काँग्रेस नेता संजीव अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ के कैंसर ग्रस्त मरीज़ों को राहत देने के लिए डॉ भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय में कैंसर के मरीज़ों के लिए दो साल से पड़ी हुई नई पेट सिटी स्कैन मशीन का उद्घाटन किया।
रायपुर 03 फरवरी।आरटीआई कार्यकर्ता और काँग्रेस नेता संजीव अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ के कैंसर ग्रस्त मरीज़ों को राहत देने के लिए डॉ भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय में कैंसर के मरीज़ों के लिए दो साल से पड़ी हुई नई पेट सिटी स्कैन मशीन का उद्घाटन किया।
श्री अग्रवाल ने कहा कि मेकाहारा अस्पताल प्रशासन के अधिकारियों के आपसी मतभेद के कारण इस पीईटी या पेट सिटी स्कैन मशीन को शुरू ही नहीं किया जा पाया जिसके कारण छत्तीसगढ़ के कैंसर ग्रस्त मरीज़ों को निजी अस्पतालों में महँगा इलाज करवाना पड़ता है।पीईटी या पेट स्कैन एक इमेजिंग टेस्ट होता है, जो शरीर में रोगों व अन्य स्थितियों की पहचान करने में डॉक्टर की मदद करता है।
श्री अग्रवाल ने उम्मीद जताया कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस विषय की गंभीरता को देखते हुए, कल 04 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर पीईटी सिटी स्कैन मशीन का प्रदेश हित में लोकार्पण करके छत्तीसगढ की जनता राहत देगे।’
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					