रायपुर, 13 मई।छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना संक्रमण के कारण उत्पन्न परिस्थितियों के मद्देनजर नवा रायपुर में निर्माणाधीन नये राजभवन, विधानसभा भवन, सीएम हाउस, मंत्रियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के आवास, नये सर्किट हाउस के निर्माण कार्यों में तत्काल रोक लगा दी है।
मोदी सरकार के कोरोना की भयावह स्थिति के बीच भी सेन्ट्रल विस्टा के कार्यों को जारी रखने के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर नवा रायपुर में चल रहे प्रमुख निर्माण कार्यों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। सेन्ट्रल विस्टा के कार्य के जारी रहने पर वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी के सवाल उठाए जाने पर राज्य के भाजपा नेताओं ने इन निर्माण कार्यों के जारी रहने का हवाला देते हुए पलटवार किया था।भूपेश सरकार ने इन कार्यों को रोककर उऩ्हे कड़ा जवाब दिया है।
फिलहाल आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता द्वारा नवा रायपुर में निर्माणाधीन नये राजभवन, नये सीएम हाउस, मंत्रीगणों व वरिष्ठ अधिकारियों के आवास, नये सर्किट हाउस के निर्माण कार्यों में तत्काल प्रभाव से रोक के लिए संबंधित ठेकेदारों को आदेश जारी कर दिया गया है।इन कार्यों का भूमिपूजन नवम्बर 19 में हुआ था।
उन्होने बताया कि इसके साथ ही सेक्टर-19 में नवीन विधानसभा भवन के निर्माण के लिए 245 करोड़ 16 लाख और 118 करोड़ के कार्यो की पूर्व में जारी निविदाओं को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India