Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / खिलाड़ियों, कोच और सहायक कर्मचारियों का होगा चिकित्सा तथा दुर्घटना बीमा

खिलाड़ियों, कोच और सहायक कर्मचारियों का होगा चिकित्सा तथा दुर्घटना बीमा

नई दिल्ली 20 मई।भारतीय खेल प्राधिकरण इस वर्ष से 13 हजार से अधिक खिलाड़ियों, कोच और सहायक कर्मचारियों को चिकित्सा तथा दुर्घटना बीमा प्रदान करेगा।

साई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के सभी राष्ट्रीय शिविरों तथा खेलो इंडिया में भाग लेने वाले तथा जूनियर शिविर में प्रशिक्षण करने वाले सभी खिलाड़ियों को पांच लाख रुपये का बीमा कवर प्रदान किया जाएगा।

इसके साथ ही खिलाड़ियों की दुर्घटना या मृत्यु होने पर 25 लाख रुपये भी दिए जाएंगे।