Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / कोविंद एवं मोदी ने भारतीय टीम को जीत की दी बधाई

कोविंद एवं मोदी ने भारतीय टीम को जीत की दी बधाई

नई दिल्ली 19 जनवरी।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला जीतने के लिए बधाई दी है।

श्री कोविंद ने कहा कि भारतीय टीम ने शानदार इतिहास रचा है और राष्ट्र को उनकी उपलब्धि पर गर्व है। प्रधानमंत्री ने कहा कि टीम ने जोश और क्षमता का प्रदर्शन किया है।

सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि सभी खिलाडियों ने पूरी तत्‍परता से खेल भावना का प्रदर्शन किया। भारत टेस्‍ट चैंपियनशिप में शीर्ष स्‍थान पर पहुंच गया है।