Wednesday , September 17 2025

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने पूछताछ के लिए मांगा समय

रायपुर 23 मई।टूलकिट मामले में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा दर्ज करवाए मामले में पुलिस द्वारा जारी नोटिस पर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा आज पेश नही हुए और पूछताछ के लिए जारी नोटिस पर जवाब देने क लिए एक सप्ताह का समय मांगा है।

रायपुर के सिविल लाईन थाने के प्रभारी ने कल देर शाम ईमेल के जरिए श्री संबित पात्रा को भेजे गए नोटिस में उनके खिलाफ धारा 504,505(1) (बी) (सी),469 एवं 188 के तहत दर्ज अपराध में आज शाम चार बजे थाने में व्यक्तिगत रूप से अथवा वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए उपस्थित होने को कहा गया था।नोटिस का पालन नही करने पर वैधानिक कार्यवाई की भी चेतावनी दी गई थी।श्री पात्रा के अधिवक्ता ने पुलिस को ईमेल कर पूछताछ में शामिल होने के लिए एक सप्ताह का समय मांगा है।

पुलिस ने इस मामले में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।पुलिस ने कल उन्हे पूछताछ के लिए अपने निवास पर दोपहर 12 बजे मौजूद रहने की नोटिस जारी की है।पर डा.सिंह के आफिस से बताया गया हैं कि वह स्वयं सिविल लाईन थाने इससे पहले कुछ नेताओं के साथ पहुंचकर वहां पर धरना देंगे।