 रायपुर 04 जून।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संत कबीरदास की जयंती पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
रायपुर 04 जून।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संत कबीरदास की जयंती पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
श्री बघेल ने आज यहां जारी बधाई संदेश में कहा कि कबीरदास जी न सिर्फ एक आध्यात्मिक संत थे, बल्कि वे एक समाज सुधारक और युग-प्रवर्तक भी थे। उनके विचारों ने भारत समेत पूरी दुनिया को प्रभावित किया। सत्य, अहिंसा, दया, करुणा, परोपकार और सामाजिक समरसता के उनके संदेश को छत्तीसगढ़ के लोगों ने भी आत्मसात किया है।
उन्होने कहा कि कबीरदास ने हमेशा सामाजिक कुरीतियों को प्रहार किया और मानवतावादी समाज की रचना के लिए प्रेरित किया।उनके विचार आज भी प्रासंगिक बने हुए हैं।उन्हीं के जीवन मूल्यों को लेकर ही हम नवा-छत्तीसगढ़ गढ़ने की परिकल्पना के साथ आगे बढ़ रहे हैं।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					