Thursday , April 25 2024
Home / MainSlide / शतप्रतिशत उपस्थिति के साथ संचालित होंगे मंत्रालय और सभी शासकीय कार्यालय

शतप्रतिशत उपस्थिति के साथ संचालित होंगे मंत्रालय और सभी शासकीय कार्यालय

रायपुर, 11जून। छत्तीसगढ़ सरकार ने कोविड-19 के संक्रमण की स्थिति में काफी सुधार के बाद 14 जून से सभी श्रेणी के अधिकारी-कर्मचारियों की शतप्रतिशत उपस्थिति के साथ मंत्रालय, विभागाध्यक्ष कार्यालय तथा अन्य जिला कार्यालय संचालित करने के निर्देश दिए हैं।

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आज जारी आदेश में इन कार्यालयों में आम जनता के प्रवेश को कोविड-19 के लिए निर्धारित निर्देर्शों के पालन की शर्त पर शिथिल किया गया है।कोविड-19 की स्थिति को ध्यान में रखते हुए पूर्व में मंत्रालय/विभागाध्यक्ष कार्यालयों में 50 प्रतिशत उपस्थिति के निर्देश जारी किए गए थे। साथ ही आम जनता के प्रवेश को प्रतिबंधित किया गया था।

आदेश के अनुसार सभी कार्यालयों में 14जून सोमवार से सभी श्रेणी के अधिकारियों,कर्मचारियों की शतप्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा गया है।सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम हेतु निर्धारित मापदंड जैसे मास्क लगाना, एक दूसरे से पर्याप्त दूरी बनाये रखना, सेनिटाइजर का समय-समय पर उपयोग करना इत्यादि का कड़ाई से पालन करने भी कहा गया है।