रायपुर 13 जून।श्री सुशील आनंद शुक्ला को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस का फिर मुख्य प्रवक्ता नियुक्त किया गया है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने राज्य के प्रभारी पी.एल.पुनिया एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सहमति से श्री शुक्ला को फिर यह जिम्मेदारी सौंपी है।श्री शुक्ला अभी भी मुख्य प्रवक्ता हैं।इसके साथ ही पांच विधायकों को पार्टी प्रवक्ता नियुक्त किया गया है।
पार्टी ने भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव,गुंडरदेही के विधायक कुंवरसिंह निषाद,कसडोल की विधायक शकुंतला साहू,महासमुंद के विधायक विनोद चन्द्राकर तथा चंदपुर के विधायक रामकुमार यादव को प्रवक्ता बनाया गया है।