Friday , September 19 2025

विवाद एवं विरोध के बाद अब बदलेगा सत्यनारायण की कथा का नाम

देश के कई हिस्सों में अभिनेता कार्तिक आर्यन की आगामी फिल्म ‘सत्यनारायण की कथा’ की टाइटल को लेकर विवाद और कई जगहों पर लोगो के सड़क पर उतर कर इसका विरोध करने के बाद फिल्म के निर्देशक ने आखिरकार इसका नाम बदलने का ऐलान कर दिया है।

फिल्म के निर्देशक समीर विद्वान ने ट्वीट कर फिल्म का नाम बदलने की जानकारी लोगो से साझा की है। उन्होने ट्वीट कर कहा कि फिल्म का नाम बदलने का निर्णय लोगो की आहत हो रही भावनाओं के मद्देनजर लिया गया है।उन्होने कहा कि हमने लोगो की आहत हो रही भावनाओं से बचने के लिए टाइटल बदलने का फैसला किया है।

श्री विद्वान के अनुसार फिल्म के निर्माता औक क्रिएटिव टीम भी इस फैसले के पूर्ण समर्थन में है।हम अपनी यात्रा के दौरान अपनी प्रेम कहानी के लिए एक नए टाइटल की जल्द घोषणा करेंगे।