तिरूवंतपुरम 09 जुलाई।केरल में जीका वायरस के 13 नए मामले सामने आने के बाद राज्य सरकार ने इस पर काबू पाने के लिए नई कार्य योजना तैयार की है।
राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने आज यहां कहा कि वायरस पाए जाने वाली संभावित जगहों पर सभी जरूरी ऐहतियाती उपाय किए जाएंगे। इस वायरस को रोकने के लिए मच्छरों पर नियंत्रण करना सबसे प्रभावशाली तरीका है। ये वायरस चार महीने की गर्भवती महिलाओं को ज्यादा संक्रमित कर सकता है।
उन्होने कहा कि जीका वायरस के लक्षणों में बुखार, सिर दर्द, बदन दर्द और लाल चकत्ते शामिल हैं।उन्होने कहा कि लोगों को वायरस से डरने की नहीं बल्कि इससे सावधान रहने की जरूरत है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India