Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / देश में अब तक 37 करोड़ 60 लाख से ज्यादा लोगो को लगे कोविड के टीके

देश में अब तक 37 करोड़ 60 लाख से ज्यादा लोगो को लगे कोविड के टीके

नई दिल्ली 11 जुलाई।राष्‍ट्रव्‍यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 37 करोड़  60 लाख से ज्‍यादा कोविड के टीके लगाये जा चुके हैं।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 37 लाख 23 हजार खुराकें दी गईं। इस बीत संक्रमित लोगो के स्‍वस्‍थ होने की दर बढ़कर 97.20 प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान 41 हजार से ज्‍यादा कोविड रोगी ठीक हुए। देश में अब तक दो करोड़ 99 लाख से ज्‍यादा लोग कोविड से स्‍वस्‍थ हो चुके हैं।

इस समय कोविड के सक्रिय मामलों की संख्‍या चार लाख 54 हजार 118 है। साप्‍ताहिक संक्रमण दर पांच प्रतिशत से नीचे 2.32 प्रतिशत बनी हुई है। दैनिक संक्रमण दर 2.25 प्रतिशत है।