Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / श्रीनगर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए

श्रीनगर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए

(फाइल फोटो)

श्रीनगर 16 जुलाई।केन्‍द्रशासित प्रदेश जम्‍मू-कश्‍मीर के श्रीनगर के बाहरी दनमार क्षेत्र की आलमदार कालोनी में आज तड़के सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए।

पुलिस सूत्रों के अनुसार आतंकवादियों ने घेराबंदी और तलाश अभियान के दौरान जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस, सेना और केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल के संयुक्‍त दल पर गोलियां चलाईं। जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी मार गिराये गये। इनकी पहचान की जा रही है।

सुरक्षा बलों का इलाके में तलाश अभियान जारी है।