नई दिल्ली 01 मार्च।रक्षा मंत्री निर्मला सीतारामन की अध्यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद ने कल सेना और तटरक्षक बल के नौ हजार 435 करोड़ रुपये के खरीद प्रस्तावों को मंजूरी दे दी।
मेक इन इंडिया पहल में तेजी लाते हुये परिषद ने 41 हजार लाइट मशीनगन और तीन लाख 50 हजार से ज्यादा अन्य हथियार और साजो-सामान की खरीद और उत्पादन को मंजूरी दी।
सूत्रों के अनुसार इन हथियारों की खरीद से सेना की लड़ने की क्षमता में वृद्धि होगी। 75 प्रतिशत हथियार खरीद और निर्माण श्रेणी के तहत भारतीय उद्योगों से लिये जायेंगे और शेष आयुध कारखाना बोर्ड से प्राप्त होंगे।
भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना के लिए आवश्यक उच्च क्षमता वाले रेडियो रिले उपकरण खरीदने को भी मंजूरी दी गई। पूर्वी तट और समुद्र तटीय प्रदेशों में प्रदूषण नियंत्रण के लिए भारतीय तटरक्षक बल के लिए दो प्रदूषण नियंत्रण जहाजों की खरीद को भी स्वीकृति दी गई।