Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / रायपुर-पुरी/विशाखापट्टनम रेल मार्ग पर दोहरीकरण कार्य के कारण कई ट्रेने रद्द

रायपुर-पुरी/विशाखापट्टनम रेल मार्ग पर दोहरीकरण कार्य के कारण कई ट्रेने रद्द

रायपुर 24 जुलाई।रायपुर-टिटलागढ़ रेल मार्ग पर लखोली सेक्शन में यार्ड रीमॉडलिंग एवं लखोली-आरंग महानदी के बीच दोहरीकरण कार्य के कारण कल से कई ट्रेने रद्द रहेंगी।

रायपुर रेल मंडल के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि गाड़ी संख्या 02857 विशाखापट्टनम -एलटीटी स्पेशल 25 जुलाई एवं 01 अगस्त को तथा गाड़ी संख्या 02858 एलटीटी- विशाखापटनम स्पेशल 27 जुलाई  एवं 03 अगस्त को रद्द रहेगी।गाड़ी संख्या 02827 पूरी- सूरत स्पेशल 25 जुलाई एवं 01 अगस्त को तथा गाड़ी संख्या 02828 सूरत- पुरी स्पेशल 27 जुलाई एवं 03 अगस्त को रद्द रहेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 07481 तिरुपति बिलासपुर स्पेशल 29 जुलाई एवं 01 अगस्त को तथा गाड़ी संख्या 07482 बिलासपुर तिरुपति स्पेशल 31 जुलाई एवं 03 अगस्त को रद्द रहेगी।गाड़ी संख्या 09494 पुरी गांधीधाम स्पेशल 26 जुलाई एवं 02 अगस्त को तथा गाड़ी संख्या 09493 गांधीधाम पुरी स्पेशल 30 जुलाई एवं 6 अगस्त को रद्द रहेगी।गाड़ी संख्या 02145 एलटीटी- पुरी सुपरफास्ट स्पेशल  25 जुलाई एवं 01 अगस्त को तथा गाड़ी संख्या 02143 एलटीटी सुपरफास्ट स्पेशल 27 जुलाई एवं 03 अगस्त को रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 08527 रायपुर विशाखापट्टनम स्पेशल 25 जुलाई से 04 अगस्त तक तथा गाड़ी संख्या 08528 विशाखापट्टनम -रायपुर स्पेशल 26 जुलाई से 05 अगस्त तक रद्द रहेगी।इसके अलावा 28 जुलाई  को गाड़ी संख्या 02887 विशाखापट्टनम निजामुद्दीन स्पेशल विशाखापट्टनम से तीन घंटे तथा 04 अगस्त  को गाड़ी संख्या 02877 विशाखापट्टनम से 3 घंटे रीशेड्यूल की जाएगी। 25 जुलाई को गाड़ी संख्या 07481 तिरुपति बिलासपुर स्पेशल तिरुपति से 6 घंटे रीशेड्यूल की जाएगी। 25 जुलाई को गाड़ी संख्या 02844 अहमदाबाद पुरी स्पेशल अहमदाबाद से 3 घंटे रीशेड्यूल की जाएगी।