Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / गुजरात में भंसाली की फिल्म पदमावत के प्रदर्शन पर रहेंगी रोक

गुजरात में भंसाली की फिल्म पदमावत के प्रदर्शन पर रहेंगी रोक

अहमदाबाद 15 जनवरी।गुजरात सरकार ने संजय लीला भंसाली की फिल्म पदमावत के प्रदर्शन पर प्रतिबंध की अधिसूचना जारी कर दी है।

गुजरात के गृहमंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने कहा कि राज्य में कानून और व्यवस्था बनाये रखने के लिए फिल्म पर प्रतिबंध आवश्यक समझा गया।यह अधिसूचना जारी होने से पहले गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने कहा था कि फिल्म का नाम बदल जाने के बावजूद प्रतिबंध जारी रहेगा।

गुजरात में विधानसभा के चुनाव से पहले पिछले नवंबर में संजय लीला भंसाली की इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाया गया था।तब राजपूत समाज के विरोध के चलते इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाया गया था।सिर्फ फिल्म का नाम बदलने से कुछ नहीं होता, ऐसा कहकर राजपूत समाज अब भी फिल्म का विरोध कर रहा है जिसके चलते मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने स्पष्ट किया है कि चुनाव से पहले इस फिल्म के रिलीज पर लगाया गया प्रतिबंध अब भी जारी रहेगा।

फिल्म पद्मावत के नाम से 25 जनवरी को रिलीज हो रही है, लेकिन राज्य सरकार के निर्णय के चलते गुजरात में फिल्म नहीं दिखाई जायेगी।