रायपुर 02 अगस्त।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की जयंती पर उन्हें नमन किया है।
श्री बघेल ने राष्ट्रकवि की जयंती की पूर्व संध्या पर यहां जारी संदेश में उनकी कृतियों को याद करते हुए कहा कि राष्ट्रीय और सामाजिक चेतना से ओतप्रोत खड़ी बोली की उनकी रचनाओं ने बड़े वर्ग पर प्रभाव डाला।वे अपने समय की समस्याओं के प्रति विशेष रूप से संवेदनशील रहे।उनका काव्य जन-जागरण और नैतिक चेतना से ओतप्रोत था। स्वतंत्रता संग्राम के दौरान उनकी रचनाओं के प्रभाव को देखते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने उन्हें राष्ट्रकवि की उपाधि दी थी।
उन्होने कहा कि गुप्त जी की रचनाएं भारतीय सहित्य की अमूल्य धरोहर हैं जो पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेंगीं।