नई दिल्ली 13 मार्च।संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही आज लगातार सातवें दिन विपक्षी दलों के शोरगुल के कारण बाधित हुई।
लोकसभा और राज्यसभा दिनभर के लिये स्थगित कर दी गई। पहले स्थगन के बाद लोकसभा की बैठक फिर शुरू होने पर कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी सदस्य नारे लगाते हुए सदन के बीचोबीच पहुंच गये। अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को सदन की कार्यवाही पूरे दिन के लिये स्थगित करने के लिये मजबूर होना पड़ा।
राज्यसभा में सभापति एम. वैंकैया नायडु ने सदस्यों से बार-बार अपील की कि वे सदन का कामकाज ठीक से चलने दें, लेकिन विपक्षी सदस्य तख़्तियां दिखाते हुए सदन के बीचोंबीच पहुंच गये। श्री नायडु ने कहा कि सदन की कार्यवाही में गड़बड़ी से संसद की छवि बिगड़ती है। उन्होंने कहा कि वे नियमों और परम्पराओं के अनुसार बहस की अनुमति देने के लिये तैयार हैं।
इसके तुरंत बाद ऑल इडिया अन्ना डी एम के पार्टी के सदस्य सदन के बीचोबीच पहुंच गये, जिसकी वजह से कार्यवाही दोपहर बाद दो बजे तक के लिये स्थगित करनी पड़ी। बैठक फिर शुरू होने पर हंगामा जारी रहा। इस कारण सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित करनी पड़ी।