Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / नक्सल अभियान एवं विकास गतिविधियों की जुनेजा ने की समीक्षा

नक्सल अभियान एवं विकास गतिविधियों की जुनेजा ने की समीक्षा

जगदलपुर 05 अगस्त।छत्तीसगढ़ के विशेष पुलिस महानिदेशक नक्सल अभियान अशोक जुनेजा बने घुर नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग का दो दिवसीय दौरा कर वहां चल रहे नक्सल अभियान एवं विकास गतिविधियों की समीक्षा की।

श्री जुनेजा दो दिवसीय दौरे पर कल बस्तर पहुंचे।उन्होने इस दौरान बस्तर जिले के पुलिस एवं वहां पर तैनात केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ क्षेत्र के विकास कार्यों एवं नक्सल अभियान की समीक्षा की।उन्होने आज दौरे के दूसरे एवं आखिरी दिन सर्वाधिक नक्सल प्रभावित बीजापुर एवं सुकमा जिले का भ्रमण किया।

विशेष महानिदेशक ने बीजापुर एवं सुकमा के भ्रमण के दौरान पुलिस और केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल के अधिकारियों से विकास कार्यों एवं नक्सल अभियान के संबंध में आवश्यक चर्चा करते हुये जिला पुलिस,एसटीएफ एवं केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) के अधिकारी व जवानों से चर्चा की जाकर सुरक्षा के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

बैठक में अतिसंवेदनशील क्षेत्र में शासन द्वारा स्वीकृत सड़क, बिजली, पुल-पुलियाओं जैसे अन्य मूलभूत सुविधाओं को शीघ्र पूर्ण किये जाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दी गई।नक्सलियों के विरूद्ध अभियान के तहत अंदरूनी एवं सीमावर्ती क्षेत्र में विशेष कार्ययोजना बनाने के साथ-साथ माओवादियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के संबंध में चर्चाएं की गई।

इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुन्दरराज पी., बस्तर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा, बीजापुर के कलेक्टर रितेश अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक बीजापुर कमलोचन कश्यप, सुकमा के कलेक्टर विनीत नंदनवार, पुलिस अधीक्षक, सुकमा सुनील शर्मा एवं सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।