Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / स्वतंत्रता दिवस पर राज्यपाल ने दी शुभकामनाएं

स्वतंत्रता दिवस पर राज्यपाल ने दी शुभकामनाएं

रायपुर, 14 अगस्त।छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे देशवासियों, सेना के जवानों सहित प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

सुश्री उइके ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि 15 अगस्त 1947 को आज ही के दिन हमारा देश गुलामी से मुक्त हुआ था और स्वतंत्रता की ताजी हवा में सांस ली थी।अनेक महान स्वतंत्रता सेनानियों के समर्पण, त्याग और बलिदान से देश को आजादी मिली।इस आजादी को अक्षुण्य बनाए रखने के लिए हमारे सेना के जवानों और पुलिस कर्मियों ने भी अपनी शहादत दी है।

राज्यपाल ने कहा कि आजादी के इस पावन पर्व पर देश को कोरोना वायरस तथा विघटनकारी तत्वों से मुक्ति दिलाने का संकल्प लें और आधुनिक तकनीक और स्थानीय संसाधनों का उपयोग कर अधिक से अधिक रोजगार के अवसर पैदा कर एक ऐसे भारत का निर्माण करें जो पूरे विश्व का नेतृत्व करे।