Monday , November 11 2024
Home / MainSlide / अफगानिस्तान के मुद्दे पर सभी विपक्षी दल सरकार के साथ

अफगानिस्तान के मुद्दे पर सभी विपक्षी दल सरकार के साथ

नई दिल्ली 26 अगस्त।अफगानिस्‍तान के मुद्दे पर सभी विपक्षी दलों ने मोदी सरकार के साथ पूरी एकजुटता दिखाई है।

विदेश मंत्री डॉ.एस.जयशंकर ने आज हुई बैठक में विपक्षी दलों के नेताओं के साथ अफगानिस्‍तान की स्थिति पर चर्चा की।उन्‍होंने कहा कि सरकार के साथ-साथ विपक्षी पार्टियों का भी अफगान मुद्दे पर समान विचार है।उन्होने कहा कि इस समय भारत की चिंता वहां से भारतीय नागरिकों को निकालने और अफगान लोगों के साथ दोस्‍ती बनाए रखने की है।उन्‍होंने  इस बात पर जोर दिया कि सभी भारतीयों को अफगानिस्‍तान से निकाल लिया जायेगा।

राज्‍यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा कि अफगान संकट पूरे देश की समस्‍या है।उन्‍होंने कहा कि इसके समाधान के लिए सबको मिलकर काम करने की जरूरत है।उन्होने कहा कि इस मुद्दे पर सभी विपक्षी दल एकमत हैं। बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री तथा जनता दल सेक्‍यूलर नेता एच डी देवगौडा,राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार,कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी,तृणमूल कांग्रेस नेता सौगत रॉय,डीएमके नेता टी आर बालू और बीजू जनता दल के प्रसन्‍ना आचार्य सहित अन्‍य नेता शामिल थे।