Friday , March 31 2023
Home / MainSlide / इंग्लैंड ने भारत को तीसरे टेस्ट मैच में दी करारी शिकस्त

इंग्लैंड ने भारत को तीसरे टेस्ट मैच में दी करारी शिकस्त

लंदन 28 अगस्त।इंग्लैंड ने भारत को तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में एक पारी और 76 रन से हरा दिया है।

हेडिंग्‍ले में आज चौथे दिन भारतीय टीम कल के स्‍कोर दो विकेट पर 215 रन से आगे खेलते हुए महज 278 रन पर सिमट गई। चेतेश्‍वर पुजारा ने सर्वाधिक 91 रन बनाए।इंग्लैंड ने पहली पारी में 432 रन बनाए थे, जबकि भारत की पहली पारी केवल 78 रन पर सिमट गई थी।

श्रंखला का अगला मैच 2 सितंबर से ओवल में खेला जाएगा। पांच मैचों की श्रृंखला में दोनों टीमें एक-एक की बराबरी पर हैं। पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था।