Tuesday , December 31 2024
Home / छत्तीसगढ़ / छत्तीसगढ़: बीजेपी विधि प्रकोष्ठ का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन शुरू

छत्तीसगढ़: बीजेपी विधि प्रकोष्ठ का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन शुरू

छत्तीसगढ़ बीजेपी विधि प्रकोष्ठ का एक दिवसीय प्रदेश स्तरीय सम्मेलन रविवार को डूमरतराई स्थित प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे में शुरू हो चुका है।

छत्तीसगढ़ बीजेपी विधि प्रकोष्ठ का एक दिवसीय प्रदेश स्तरीय सम्मेलन रविवार को डूमरतराई स्थित प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे में शुरू हो चुका है। इसमें लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा करने के साथ ही करीब 200 से अधिक अधिवक्ता बीजेपी में प्रवेश करेंगे। फिलहाल, भाजपा राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं। इसके बाद विधि प्रकोष्ठ के अधिवक्ताओं को प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय मार्गदर्शन देंगे।

सम्मेलन में भाजपा राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, डिप्टी सीएम अरुण साव, प्रदेश उपाध्यक्ष सरला कोसरिया, प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव,सच्चिदानंद उपासने, पूर्व विधायक एवं विधि प्रकोष्ठ के प्रभारी देवजीभाई पटेल, प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक जेपी चंद्रवंशी आदि मौजूद हैं।

भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष जयप्रकाश चंद्रवंशी ने बताया कि इस सम्मेलन में विधि प्रकोष्ठ के प्रदेशभर से एक हजार से अधिक अधिवक्ता शामिल हो रहे हैं। इसमें बीजेपी की रीति-नीति से प्रभावित होकर लगभग दो सौ अधिवक्ता राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश और प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय उपस्थिति में भाजपा में प्रवेश करेंगे।