Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में दो वाहनों में भिडंत में नौ लोगों की मौत, सात गंभीर

छत्तीसगढ़ में दो वाहनों में भिडंत में नौ लोगों की मौत, सात गंभीर

कोंडागांव 19 सितम्बर।छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में आज दो वाहनों की टक्कर में नौ लोगो की मौत हो गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शोक कार्यक्रम में शामिल होकर एक ऑटो में हिरामन नेताम के परिवार के 16 सदस्य अपने घर की ओर आ रहे थे। तभी बोरगांव पीटीएस कैम्प के समीप विपरीत दिशा से आ रही जीप के साथ उनकी जबर्दस्त भिड़ंत हो गयी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि ऑटो में सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जिसमें 10 महीने की मासूम बच्ची भी शामिल हैं।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने पहुंचकर घायलों को फरसगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान तीन लोगों की मौत हो गयी है। गंभीर रूप से घायल चार लोगों को रायपुर और तीन लोगों को उचित उपचार के लिए कोंडागांव रेफर किया गया।